Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi: कैसा होगा पिच का व्यवहार?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi: जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम बांग्लादेश के चत्तोग्राम में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी, बांग्लादेश क्रिकेट टीम का यह होम ग्राउंड भी है जो बीस हजार बैठक क्षमता से लैस है यानी की 20,000 दर्शक एक साथ स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं।

StadiumZahur Ahmed Chowdhury Stadium
Opened2004
Capacity20,000
EndsIsphani End, UCB End
LocationChattogram, Bangladesh
FloodlightsYes

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

  • चत्तोग्रम का जहूर अहमद स्टेडियम ऐतिहासिक रूप से गेंदबाजों को मदद करता है।
  • इस पिच पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए चुनौती से पूर्ण होता है।
  • स्पिन गेंदबाज यहां अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आते है।
  • और दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजी को पिच से अधिक टर्न मिलता है।
  • हालांकि पेसर्स भी यहां अच्छे विकेट्स लेते हुए नजर आते हैं।
  • वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 224 रन जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 186 रन का है।
  • T20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन का है जो काफी कम है।

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Capacity

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की कैपेसिटी यानी बैठक क्षमता की बात करें तो स्टेडियम में मैच देखने के लिए 48,000 लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है और फ्लडलाइट जैसी सुविधाएँ भी जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में उपलब्ध है।

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi: कैसा होगा पिच का व्यवहार?
Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi: कैसा होगा पिच का व्यवहार?

Highest And Lowest Score

अधिकतम स्कोर : इस स्टेडियम पर T20 का हाईएस्ट स्कोर यानी सबसे अधिक स्कोर 207/5 रन का है जो जो बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया था और आयरलैंड के खिलाफ
और आयरलैंड की टीम 8 ओवर में 81/5 रन बनाए और 20 रन डीएलएस मैथड ( DLS Method) से यह में जीत लिया।

निमन्तम स्कोर: स्टेडियम पर T 20 का लोएस्ट स्कोर 39/10 रन नीदरलैंड की टीम ने श्रीलंका की टीम के खिलाफ बनाया था और श्रीलंका के टीम ने 5 ओवर्स यह टारगेट चेस कर लिया था।

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium T20 Stats

Total Matches27
Matches Won by Batting First14
Matches Won by Batting Second13
Average 1st Inns Scores145
Average 2nd Inns Scores123
Highest Score207/5
Lowest Score39/10

अभी तक इस पिच पर 27 T20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 145 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 123 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 207/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर डिफ़ेंड 39/10 रन का है

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium ODI Stats

Total Matches29
Matches Won by Batting First11
Matches Won by Batting Second18
Average 1st Inns Scores224
Average 2nd Inns Scores186
Highest Score409/8
Lowest Score44/10

अभी तक इस पिच पर 29 ODI मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 11 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने भी 18 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 224 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 186 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 409/8 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 44/10 रन का है

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Test Stats

Total Matches23
Matches Won by Batting First9
Matches Won by Batting Second7
Average 1st Inns Scores373
Average 2nd Inns Scores336
Average 3rd Inns Scores233
Average 4th Inns Scores221
Highest Score713/9
Lowest Score119/10

पिछले 23 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 373 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 336 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 713/9 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 119/10 रन का है

Read Also:

1 thought on “Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi: कैसा होगा पिच का व्यवहार?”

Leave a Comment