Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) दुबई शारजाह अरब अमीरात में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है जिसे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है इसकी स्थापन वर्ष 1982 इस स्टेडियम में 16,000 लोगो के बैठने और मैच देखने की व्यवस्था है और फ्लडलाइट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है शारजाह का यह स्टेडियम यूनाइटेड अरब अमीरात का होम ग्राउंड भी है।
यदि आप फैंटेसी खेलते हैं और प्रत्येक मैच की फैंटेसी टीम देखना चाहते हैं तो तुरंत हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जिसका लिंक इस आर्टिकल के शुरुआत और अंत में दिया गया है।
Sharjah Cricket Stadium Pitch Report Today
Stadium | Sharjah Cricket Stadium |
Opened | 1982 |
Capacity | 16,000 |
Ends | Pavilion End, Sharjah Club End |
Location | Sharjah, United Arab Emirates |
Floodlights | Yes |
Sharjah Cricket Stadium Pitch Report Hindi
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:
- शारजाह स्टेडियम की पिच की बात करें तो अन्य स्टेडियम के मुकबले यहां के बाउंड्री डायमेंशन काफी छोटे है।
- यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए मुफीद मानी जाती है।
- इस कारण बल्लेबाज़ी करना बल्लेबाजों के लिए आसान होता है।
- शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है बालेबाज सेट होकर खेले तो अच्छा स्कोर बना सकते हैं।
- और दूसरी पारी में पिच स्लो होती हुई नजर आती है।
- इतिहास रूप से यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है।
- खासकर दूसरी पारी में पिच स्लो होने की वजह से स्पिनर्स गेम में आते है और विकेट्स चटकाते है।
- इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 143 रन का है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 120 रन का है।
- यहां पिछले 45 T20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 25 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं।
- वनडे मैचों में शारजाह स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 223 रन का है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 191 रन का है।
Sharjah Cricket Stadium Weather Report
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले मैच के लिए शारजाह की वेदर रिपोर्ट के बारे में तो जो वेदर फोरकास्ट निकाल कर लिए इस मैच के लिए वह काफी अच्छी है जहां बारिश की फोरकास्ट बिल्कुल भी नहीं है अगर हम टेंपरेचर की बात कर लें तो जो मैक्सिमम टेंपरेचर है वह 26 डिग्री सेल्सियस फोरकास्ट किया गया इसके अलावा मिनिमम टेंपरेचर 18 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है।
दिन के टाइम पर क्लाउड कवर 25% देखने को मिल सकता है, आफ्टरनून में आपको धूप खिली हुई नजर आएगी और मौसम पूरी तरीके से साफ रहेगा इसके अलावा इवनिंग में भी मौसम पूरी तरीके से क्लियर रहेगा बारिश होने के चांसेस जीरो परसेंट है तो हॉपफुली आपको यह मैच बिना किसी इंटरप्शन के पूरा होता हुआ नजर आएग।
Toss Factor
टॉस फैक्टर को देखे तो टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है क्योंकि यहां देखा गया है चेस करना कठिन होता है और दूसरी पारी के पिच स्लो हो जाती है ऐसे में को भी कप्तान टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकता हैं।
Sharjah Cricket Stadium Capacity
शारजाह में स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की बैठक क्षमता की बात करें तो शारजाह के इस स्टेडियम में 16,000 लोग स्टेडियम से मैच का आनंद उठा सकते हैं यानी की सोलह हजार लोगो के बैठने और मैच देखने की व्यवस्था इस स्टेडियम में की गई है।
Sharjah Cricket Stadium T20 Stats
Total Matches | 45 |
Matches Won by Batting First | 25 |
Matches Won by Batting Second | 20 |
Average 1st Inns Scores | 143 |
Average 2nd Inns Scores | 120 |
Highest Score | 215/6 |
Lowest Score | 38/10 |
पिछले 45 T20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 25 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 143 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 120 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 215/6 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर डिफ़ेंड 38/10 रन का है
Sharjah Cricket Stadium ODI Stats
Total Matches | 256 |
Matches Won by Batting First | 134 |
Matches Won by Batting Second | 120 |
Average 1st Inns Scores | 223 |
Average 2nd Inns Scores | 191 |
Highest Score | 364/7 |
Lowest Score | 54/10 |
पिछले 256 ODI मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 134 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 120 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 223 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 191 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 364/7 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 54/10 रन का है
Sharjah Cricket Stadium Test Stats
Total Matches | 9 |
Matches Won by Batting First | 4 |
Matches Won by Bowling First | 4 |
Average 1st Inns Scores | 352 |
Average 2nd Inns Scores | 352 |
Average 3rd Inns Scores | 212 |
Average 4th Inns Scores | 176 |
Highest Score | 690/10 |
Lowest Score | 53/10 |
पिछले 9 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 4 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 352 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 352 रन है थर्ड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 212 रन का है और फोर्थ इनिंग्स का एवरेज स्कोर 176 रन का है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 690/10 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 53/10 रन का है
FAQ: शारजाह पिच रिपोर्ट से जुड़े प्रश्न
Q. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट क्या है?
Ans. Sharjah Cricket Stadium Pitch Report Hindi
1. शारजाह स्टेडियम की पिच की बात करें तो अन्य स्टेडियम के मुकबले यहां के बाउंड्री डायमेंशन काफी छोटे है।
2. यह पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है।
3. इस कारण बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए आसान होता है।
4. शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है बालेबाज सेट होकर खेले तो अच्छा स्कोर बना सकते हैं
और दूसरी पारी में पिच स्लो होती हुई नजर आती है।
Q. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच किसको मदद करती है?
Ans. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट: ऐतिहासिक रूप से यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है खासकर दूसरी पारी में पिच स्लो होने की वजह से स्पिनर्स गेम में आते है और विकेट्स चटकाते है अन्य स्टेडियम के मुकबले यहां के बाउंड्री डायमेंशन काफी छोटे है इस कारण बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए भी आसान होता है।
Q. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम कहा स्थित है?
Ans. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम दुबई शारजाह अरब अमीरात में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है जिसे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है इसकी स्थापन वर्ष 1982 इस स्टेडियम में 16,000 लोगो के बैठने और मैच देखने की व्यवस्था है।
Conclusion
आशा है आपको शारजाह पिच रिपोर्ट (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report Hindi) की जानकारी जरूर पसंद आई होती AFG Vs UAE Pitch Report in Hindi/ Sharjah Pitch Report Hindi से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!
यह ज़रूर पढ़े –
- क्रिकेट क्या है – About Cricket In Hindi 2023
- Cricket Ka Baap Kaun hai | क्रिकेट का बाप कौन है?
- Bharat Ka Sabse Fast Bowler: भारत के सबसे तेज़ गेंद फेकने वाले बॉलर कोन है?
- 15+ Business Ideas for Women in Hindi
- Bharat Ka Sabse Fast Bowler: भारत के सबसे तेज गेंदबाज कौन है? 2024
- Holkar Stadium Indore Pitch Report 2024 – जानिए कौन मचाएगा इंदौर की पिच पर धमाल
1 thought on “Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: शारजाह की पिच पर बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ कौन उड़ाएगा मौज? 2024”