NED vs SA Pitch Report in Hindi:वर्ल्ड कप का 16वाँ मैच खेला जाएगा नीदरलैंड बनाम साउथ अफ़्रीका के बीच और इसी मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में हम यहाँ बात करने वाले है कि किसको मिलेगी पिच से मदद कौन मारेगा बाज़ी गेंदबाज़ या बल्लेबाज़, यह मैच खेला जाएगा नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जो न्यूयॉर्क में स्थित है
Stadium | Nassau International Cricket Stadium |
Opened | 2024 |
Capacity | 34000 |
Home Team | USA |
Location | New York |
Floodlights | Yes |
Nassau International Stadium Pitch Report Hindi
नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ विकेट मिलने के चांस बहुत ज्यादा रहेंगे और इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते है कि जो पिछले मैच हमे यहाँ देखने को मिले है उसमें पहले टॉस जीतकर बोलिंग करने वाली टीम के बोलर्स को काफ़ी अच्छी मदद पिच से देखने को मिली है और पिच पर बाल्लेबाज़ी करना सुरुआती ओवर्स में कठिन साबित हुआ है और फिर जैसे-जैसे पिच धीमी होगी तो स्पिनर गेंदबाज भी यहां पर अच्छे विकेट निकाल सकते हैं हल्की फिर भी तेज़ गेंदबाज़ों का पलड़ा भारी रहता है स्पिनर्स के मुक़ाबले, लेकिन इसके अलावा यहां पर बल्लेबाजों को भी रन बनाने में काफी आसानी देखने को मिलने वाली है, ख़ासकर दूसरी पारी में पिच जो बैटिंग करती है टीम वह थोड़ा एडवांटेज रखती है इसलिए इस कंडीशन के अनुसार ही आपको अपनी टीम को तैयार करना है!
Nassau International Stadium Weather Report
मौसम की बात की जाए तो इस स्टेडियम का तापमान आपको वर्तमान में सुबह से लेकर दोपहर तक 14 डिग्री से 24 डिग्री के बीच में देखने को मिलने वाला है, और फिर रात के समय का तापमान 22 डिग्री से 20 डिग्री के बीच में देखने को मिलने वाला है कभी कभी बारिश मैच में ख़लल डाल सकती है परंतु आपको यह मैच भी पूरे होते हुए नज़र आने वाले है
T20 Stats On Nassau International Stadium
Total Matches | 2 |
Matches Won by Batting First | 0 |
Matches Won by Batting Second | 2 |
Average 1st Inns Scores | 86 |
Average 2nd Inns Scores | 88 |
Highest Score | 179/5 |
Lowest Score | 82/10 |
इस स्टेडियम पर अभी तक T20 इंटरनैशनल के सिर्फ़ दो मैच खेले गये है जहां पहले टॉस जीतकर बोलिंग करने वाली टीम यानी दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच को जीते है जबकि पहली पारी का औसत स्कोर 86 रन का रहा है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 88 रन का रह है इससे पता चलता है की नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बोलिंग को मदद करती है कुछ हद तक।
नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
आसान सबधों में हम जानेगे की नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच किसको मदद करती है चलिए
शुरुआती ओवर्स से ही तेज़ गेंदबाज़ों को यहाँ स्विंग मिलता है और तेज़ गेंदबाज़ यहाँ अच्छे विकेट्स लेते हुए नज़र आते है क्यूकी यह पिच ऑस्ट्रलिया के एडिलेड से लाई गई है जो काफ़ी पेस और बाउंस के लिए जानी जाती है परंतु एडिलेड की पिच पर हमे अच्छे रन भी देखने को मिलते है बिग बैश लीग के मैचों में। इसका कारण यह भी हो सकता है कि खिलाड़ी इस पिच पर किस तरह से खेलते है और पिच की कंडीशंस क्या है
Conclusion
आशा है नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Nassau International Stadium Pitch Report Hindi) की जानकारी जरूर पसंद आई होती, पिच रिपोर्ट से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!
- क्रिकेट क्या है – About Cricket In Hindi 2023
- Cricket Ka Baap Kaun hai | क्रिकेट का बाप कौन है?
- Bharat Ka Sabse Fast Bowler: भारत के सबसे तेज़ गेंद फेकने वाले बॉलर कोन है? 2023
- IPL Orange Cap क्या है ? यह केप किस खिलाडी को मिलती है
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज |
- Free IPL Match Live Kaise Dekhe | फ्री लाइव मैच आईपीएल कैसे देखें
- Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 2023 | ड्रीम 11 से लाखो रूपयें कैसे कमाए
- PBKS vs SRH Pitch Report in Hindi – जानिए पंजाब की पिच का हाल?
1 thought on “NED vs SA Pitch Report in Hindi – नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट”