KAR vs MUL Pitch Report in Hindi: पाकिस्तान सुपर लीग ( PSL) 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इस लीग में 34 मैच खेले जाएंगे जिसका और इसका 19वाँ मैच कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस (Karachi Kings vs Multan Sultans) के बीच 3 मार्च को भारतीय समयानुसार 07:30 पर कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
Series | Pakistan Super League |
Team | KAR vs MUL |
Match | 19th Match |
Date | 3 March 2024 |
Time | 07:30 PM IST |
Venue | National Stadium, Karachi |
KAR vs MUL Pitch Report in Hindi
KAR vs MUL PSL Pitch Report in Hindi:
- नेशनल स्टेडियम की पिच ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है
- इसका पता इससे लगाया जा सकता है की स्टेडियम पर खेले गए T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली पर औसत स्कोर 180 रन के आसपास है।
- जो यह दर्शाता है की कराची में स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी को सपोर्ट करती है।
- और बालेबाज़ो को यहां यहां अपने शॉर्ट्स की पूरी वैल्यू मिलती है।
- नेशनल स्टेडियम पर 100- 149 रन का स्कोर 3 बार बना है 150-199 रन का स्कोर 11 बार बना है
- जबकि 200-249 रन का स्कोर 8 बार बना है।
- यदि बल्लेबाज यहां संभल कर खेले तो अच्छा स्कोर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए खड़ा कर सकते हैं।
- शुरुआती ओवर्स से ही आपको यहां अच्छे रन बनते हुए नजर आ सकते हैं
- पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों में यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां अधिक मैच में जीत दर्ज की है
Toss Factor
KAR vs MUL (कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस) के मैच में टॉस जीतकर कप्तान बोलिंग करने का फैसला ले सकता है क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग के अभी तक यहाँ 60 मैच खेले जा चुके है और पहले बालेबाजी करने वाली टीम ने 23 मैच में जीत दर्ज की है जबकि में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 36 मैच में जीत दर्ज की है और एक मैच टाई रहा है इससे साफ़ पता चलता है कि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ को काफी मदद पिच से मिलती है और टारगेट चेस होते है।
KAR vs MUL Head-to-Head Records
Total Matches | 12 |
KAR Won | 06 |
ISL Won | 06 |
NO Result | 00 |
KAR vs MUL Who Wil Win Todays’s Match
कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस (KAR vs MUL ) के बीच अभी तक 12 मुकाबले खेले गए है जिसमें से कराची किंग्स की टीम ने सिर्फ़ 06 मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि मुल्तान सुल्तांस ने 06 मुकाबले में जीत दर्ज की है, ऑन द पेपर मुल्तान सुल्तांस टीम काफी मजबूत नजर आती हैं क्योंकि PSL 2024 में मुलतान सुल्तान की टीम ने अभी तक 6 मुक़ाबल इक्खेले है और 5 मुक़ाबलों में जीत दर्ज की है जबकि कराची किंग्स की टीम ने 5 मैच खेले है और सिर्फ़ 2 मैच में जीत दर्ज कर पाई है और आज भी हमे कड़ी टक्कर दोनो टीम KAR vs MUL के बीच देखने को मिल सकती है।
National Stadium PSL Stats
Total Matches | 61 |
Matches Won by Batting First | 23 |
Matches Won by Batting Second | 37 |
Average 1st Inns Scores | # |
Average 2nd Inns Scores | # |
Highest Score | 238/3 |
Lowest Score | 101/10 |
पिछले 61 PSL मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 23 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं
National Stadium T20 Stats
Total Matches | 14 |
Matches Won by Batting First | 8 |
Matches Won by Batting Second | 6 |
Average 1st Inns Scores | 181 |
Average 2nd Inns Scores | 148 |
Highest Score | 221/3 |
Lowest Score | 60/10 |
पिछले 14 टी20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 181 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 148 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 221/3 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 60/10 रन का है
National Stadium ODI Stats
Total Matches | 73 |
Matches Won by Batting First | 34 |
Matches Won by Batting Second | 36 |
Average 1st Inns Scores | 236 |
Average 2nd Inns Scores | 202 |
Highest Score | 374/4 |
Lowest Score | 123/10 |
पिछले 73 ODI मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 34 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 36 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 236 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 202 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 374/4 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 123/10 रन का है
National Stadium Test Stats
Total Matches | 48 |
Matches Won by Batting First | 7 |
Matches Won by Batting Second | 19 |
Average 1st Inns Scores | 310 |
Average 2nd Inns Scores | 337 |
Average 3rd Inns Scores | 261 |
Average 4th Inns Scores | 159 |
Highest Score | 765/5 |
Lowest Score | 80/10 |
पिछले 48 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 19 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 310 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 337 रन है, थर्ड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 261 रन का है और फोर्थ इनिंग्स का एवरेज स्कोर 159 रन का है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 765/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 80/10 का है
Conclusion
आशा है आपको कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस (KAR vs MUL Pitch Report in Hindi) की जानकारी जरूर पसंद आई होगी और KAR vs MUL से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!
यह ज़रूर पढ़े –
- क्रिकेट क्या है – About Cricket In Hindi
- Wanderers Stadium Pitch Report 2024 – वांडरर्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- Cricket Ka Baap Kaun hai | क्रिकेट का बाप कौन है?
- IPL Orange Cap क्या है ? यह केप किस खिलाडी को मिलती है
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- Holkar Stadium Indore Pitch Report 2024 – जानिए कौन मचाएगा इंदौर की पिच पर धमाल
1 thought on “KAR vs MUL Pitch Report in Hindi: जानिए आज के PSL मैच की पिच रिपोर्ट”