ISL vs PES Pitch Report in Hindi: जानिए 20वे मैच की पिच किसको आएगी रास और किसकी होगी मौज?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ISL vs PES Pitch Report in Hindi: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इस लीग में 34 मैच खेले जाएंगे जिसका बीसवा मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड वस पेशवर जलमी (Islamabad United Was Peshawar Zalmi) के बीच 4 मार्च को भारतीय समयानुसार 07:30 बजे रावलपिंडी, पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ISL vs PES Match Details

SeriesPakistan Super League
TeamISL vs PES
Match20th Match
Date04 March 2024
Time07:30 PM IST
VenueRawalpindi Cricket Stadium, Pakistan

ISL vs PES Pitch Report in Hindi

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

  • रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैलेंस पिच मानी जाती है।
  • जो बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो को ही मदद करती है।
  • हालांकि शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग प्राप्त होता है जिससे गेंदबाज शुरुआती ओवर्स में हावी होते हुए नजर आते हैं।
  • परंतु जैसे जैसे गेम आगे बढ़ता जाता है पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाती है।
  • टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन का है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 154 रन का है।
  • यहां देखा गया है की टी20 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होता है।
  • इस बात का पता इसी से लगाया जा सकता है की पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक भी मैच नहीं जीता,
  • और दूसरी पारी में बल्लेबाजी वाली टीम ने 4 मैच में जीत दर्ज की है और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
  • यदि क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम पहले बैटिंग करती तो ISL vs PES के इस मैच में हमे 150 से ऊपर 160-180 रन का स्कोर देखने को मिल सकता है

Toss Factor

ISL vs PES (इस्लामाबाद यूनाइटेड वस पेशवर जलमी) के मैच में टॉस जीतकर कप्तान बोलिंग करने का फैसला ले सकता है क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग के अभी तक यहाँ 19 मैच खेले जा चुके है और पहले बालेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच में जीत दर्ज की है जबकि में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 मैच में जीत दर्ज की है और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ को काफी मदद पिच से मिलती है और टारगेट चेस होते है।

ISL vs PES Head-to-Head Records

Total Matches22
ISL Won 10
QUE Won 12
NO Result 00

इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशवर जलमी (ISL vs PES) के बीच अभी तक 22 मुकाबले खेले गए है जिसमें से इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 10 मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि पेशवर जलमी ने भी 12 मुकाबले में जीत दर्ज की है, ऑन द पेपर पेशवर जलमी टीम थोड़ी मजबूत नजर आती हैं।

ISL vs PES Who Will Win Today’s Match

पासिक्तन सुपर लीग का यह मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशवर जलमी (ISL vs PES) के बीच रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और अभी तक दोनों टीमो के बीच 22 हेड तो हेड मुक़ाबले खेले जा चुके हैं जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 9 मैच में जीत हासिल की है और पेशवर जलमी ने भी 12 मैच में जीत हासिल की है परंतु 2024 के PSL सीज़न में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 6 मुक़ाबले खेले है जिसमें से मात्र 2 मैच में ही उन्हें सफलता मिली और बाकि के 4 मैचों में असफलता का सामना करना पड़ा है और पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर है

जबकि दूसरी ओर पेशवर जलमी की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है और इस मैच में भी उसका समाना इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम से होने वाला है और इस सीजन में पेशवर जलमी ने अभी तक 6 मैच खेलकर 3 मैच में जीत दर्ज की है, आज के ISL vs PES इस मैच में पेशवर जलमी की टीम थोड़ी फेवरेट नज़र आ रही है।

Rawalpindi Cricket Stadium PSL Stats

Total Matches19
Matches Won by Batting First7
Matches Won by Batting Second11
Average 1st Inns Scores190
Average 2nd Inns Scores171
Highest Score262/3
Lowest Score107/10

पिछले 19 PSL मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 190 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 171 रन है इस मैदान पर टी20 हाईएस्ट स्कोर 262/3 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 107/10 रन का है

Rawalpindi Cricket Stadium T20 Stats

Total Matches5
Matches Won by Batting First0
Matches Won by Batting Second4
Average 1st Inns Scores155
Average 2nd Inns Scores154
Highest Score194/4
Lowest Score129/9

पिछले 5 T20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 0 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने भी 4 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 155 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 154 रन है को इस मैदान पर टी20 हाईएस्ट स्कोर 194/4 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 129/9 रन का है

Rawalpindi Cricket Stadium ODI Stats

Total Matches26
Matches Won by Batting First11
Matches Won by Batting Second14
Average 1st Inns Scores242
Average 2nd Inns Scores213
Highest Score337/3
Lowest Score104/10

पिछले 26 वनडे मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 11 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 14 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 242 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 213 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 337/3 रन का बना है जबकि लोवेस्ट स्कोर 104/10 रन का बना है

Rawalpindi Cricket Stadium Test Stats

Total Matches13
Matches Won by Batting First3
Matches Won by Batting Second6
Average 1st Inns Scores338
Average 2nd Inns Scores401
Average 3rd Inns Scores253
Average 4th Inns Scores192
Highest Score657/10
Lowest Score139/10

पिछले 13 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 3 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 338 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 401 रन है, थर्ड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 253 रन का है और फोर्थ इनिंग्स का एवरेज स्कोर 192 रन का है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 657/10 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 139/10 रन का है

Conclusion

आशा है आपको इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स (ISL vs PES Pitch Report in Hindi) की जानकारी जरूर पसंद आई होगी और ISL vs PES से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!

यह ज़रूर पढ़े –

Leave a Comment