नमस्कार दोस्तों आज हम भारत के इंदोर शहर के Holkar Stadium Pitch Report in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है क्योंकि ज्यादातर यहाँ इंटरनेशनल मैच खेले जाते है तो आज हम इसी पिच रिपोर्ट की बात करने वाले है होलकर स्टेडियम पिच पर कौन से गेंदबाज ज्यादा इफेक्टिव साबित हो सकते हैं स्पिनर्स या फास्ट बॉलर्स, होलकर स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन्ही सभी स्टैट्स की बात करेंगे तो चलिए शुरू करते है…
होलकर क्रिकेट स्टेडियम मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित है, इसका पुराना नाम महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट मैदान था लेकिन साल 2010 में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने इसका नाम बदल कर होलकर स्टेडियम रख दिया।
Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi
Stadium | Sydney Showground Stadium |
Opened | 1990 |
Capacity | 30,000 |
Known as | Maharani Usharaje Trust Cricket Ground |
Location | Indore, India |
Floodlights | Yes |
होलकर क्रिकेट स्टेडियम एक भारत का खुबसूरत क्रिकेट मैदान है जिसका ओपन 1990 में ओपन किया गया था जो की इंदौर के मध्यप्रदेश में स्थित है इसे महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट मैदान के नाम से भी जाना जाता है, इस स्टेडियम में 30 हजार लोग स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट का आनन्द ले सकते है. तो चलिए अब तो चलिए अब जान लेते है इसकी पिच के बारे में….
Holkar Stadium Pitch Report in Hindi
- होलकर की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है
- इसलिए इस पिच पर रन बनाना बल्लेबाजो के लिए आसान होता है
- इस पिच पर हमें अच्छा उछाल और गति के साथ गेंद बल्ले पर आती है और यह पिच सपाट पिच मानी जाती है
- होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच की उछाल बल्लेबाजों के लिए वरदान साबित होती है, जिससे वे अपने शॉट्स को सही दिशा में खेल सकते हैं।
- हालाँकि शुरूआती ओवर्स में यहाँ तेज़ गेंदबाजों को अच्छा उछाल और स्विंग मिलता है
- अगर तेज गेंदबाज सही लाइन और लेंथ के साथ बोलिंग करें तो उन्हें अपनी बोलिंग में प्रभावी सबित्ब हो सकते है
- इस पिच पर हमें एक उच्च स्कोरिंग स्कोर देखने को मिलता है
- इस पिच पर पहली पारी को दूसरी पारी के मुकाबले अच्छा माना जाता है
Holkar Stadium Pitch Report Hindi Batting or Bowling
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर बैटिंग और बोलिंग की बात करें तो इंदौर की ये पिच बल्लेबाज़ी के अनुकूल मानी जाती है। हालांकि खेल के शुरूआती ओवर्स में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोडा बहुत उछाल व स्विंग भी देखने को मिलता है जो बल्लेबाज़ों पर थोड़े से प्रभाव डालते हुए नजर आ सकते है। लेकिन जैसे जैसे गेम आगे बढ़ता पिच पर बल्लेबाज़ अपना प्रभाव दिखाना चालू कर देते है।
पॉवरप्ले के बाद कुछ ओवरों में स्पिन गेंदबाज़ का भी प्रभाव हो सकता है और पिच धीमा होने से स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलती है। लेकिन कुल मिलाकर इंदौर की यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए एक शानदार पिच है और सपाट पिच पर बल्लेबाज़ी करना सबकी पसंद होती है।
Toss Factor
होलकर स्टेडियम के टॉस फैक्टर की बात करें तो टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले बैटिंग करने के लिए जा सकते है क्योंकि पहली पारी मैच देखा गया है की बैटिंग करना आसान रहा है इसका अंदाजा हम पिछले 7 वनडे मैच से लगा सकते है जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है और सिर्फ़ 2 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है
Holkar Stadium T20 Stats
Total Matches | 3 |
Matches Won by Batting First | 2 |
Matches Won by Batting Second | 1 |
Average 1st Inns Scores | 209 |
Average 2nd Inns Scores | 164 |
Highest Score | 260/5 |
Lowest Score | 172/10 |
होलकर स्टेडियम पर पिछले 3 टी20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 1 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 209 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 164 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 260/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 172/10 रन का है
Holakar Stadium ODI Stats
Total Matches | 7 |
Matches Won by Batting First | 5 |
Matches Won by Batting Second | 2 |
Average 1st Inns Scores | 331 |
Average 2nd Inns Scores | 260 |
Highest Score | 418/5 |
Lowest Score | 217/10 |
होलकर स्टेडियम पर पिछले 7 वनडे मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 5 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 331 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 260 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 418/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 217/10 रन का है
Holkar Stadium Test Stats
Total Matches | 3 |
Matches Won by Batting First | 1 |
Matches Won by Batting Second | 2 |
Average 1st Inns Scores | 272 |
Average 2nd Inns Scores | 329 |
Average 3rd Inns Scores | 197 |
Average 4th Inns Scores | 115 |
Highest Score | 557/5 |
Lowest Score | 109/10 |
होलकर स्टेडियम पर पिछले 3 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 1 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 272 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 329 रन है और थर्ड इनिंग का स्कोर 197 है तथा फोर्थ इनिंग का स्कोर 115 रन का है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 557/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 109/10 रन का है
Conclusion
आशा है आपको होलकर स्टेडियम इंदौर पिच रिपोर्ट की जानकारी जरूर पसंद आई होगी, Holkar Stadium Pitch Report in Hindi/Holkar Stadium Pitch Report Hindi से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!
यह ज़रूर पढ़े –
- क्रिकेट क्या है – About Cricket In Hindi 2023
- Sydney Showground Stadium Pitch Report in Hindi
- Cricket Ka Baap Kaun hai | क्रिकेट का बाप कौन है?
- Bharat Ka Sabse Fast Bowler: भारत के सबसे तेज़ गेंद फेकने वाले बॉलर कोन है?
- 15+ Business Ideas for Women in Hindi
FAQ: होलकर स्टेडियम इंदौर पिच रिपोर्ट से जुड़े प्रश्न
Q. होलकर स्टेडियम इंदौर पिच रिपोर्ट क्या है?
Ans. Holkar Stadium Pitch Report Hindi:
1. होलकर की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है
2. इसलिए इस पिच पर रन बनाना बल्लेबाजो के लिए आसान होता है
3. इस पिच पर हमें अच्छा उछाल और गति के साथ गेंद बल्ले पर आती है और यह पिच सपाट पिच मानी जाती है
4. होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच की उछाल बल्लेबाजों के लिए वरदान साबित होती है, जिससे वे अपने शॉट्स को सही दिशा में खेल सकते हैं।
5. हालाँकि शुरूआती ओवर्स में यहाँ तेज़ गेंदबाजों को अच्छा उछाल और स्विंग मिलता है
Q. होलकर स्टेडियम इंदौर पिच किसको मदद करती है?
Ans. Holkar Stadium Pitch Report: होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है यहां बल्लेबाज आती हुई गेंद को आसानी बाउंड्री पर पहुंचा सकते है इसका कारण यह है की यहां की आउट फील्ड बहुत तेज है जो बल्लेबाजी को काफी मदद करती है
Q. होलकर स्टेडियम का पुराना नाम क्या है?
Ans. होलकर क्रिकेट स्टेडियम मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित है, इसका पुराना नाम महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट मैदान था लेकिन साल 2010 में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने इसका नाम बदल कर होलकर स्टेडियम रख दिया।