Holkar Stadium Indore Pitch Report 2024 – जानिए कौन मचाएगा इंदौर की पिच पर धमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Holkar Stadium Indore Pitch Report in Hindi: होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर शहर में स्थित है, जिसे पहले महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाता था, होल्कर स्टेडियम में कई वनडे मैचों का आयोजन हो चुका है। 15 अप्रैल, 2006 को जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए आमने-सामने आया, तो होलकर स्टेडियम इस देश का 156वां वनडे स्थल बन गया।

इसका स्वामित्व और संचालन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पास है और यह इसके मुख्यालय के रूप में कार्य करता है। होल्कर स्टेडियम, मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम, मध्य प्रदेश महिला टीम का घरेलू मैदान है।

StadiumHolkar Stadium
Knows asMaharani Usharaje Trust Cricket Ground
Capacity30,000
Establishment1926
End NamesGail-madhav Rao Scindia End, Pavilion End
Home TeamsMadhya Pradesh
LocationIndore, Madhya Pradesh, India
FloodlightsYes

होल्कर स्टेडियम में मध्य प्रदेश के अधिकांश रणजी ट्रॉफी मैचों और दलीप ट्रॉफी मुकाबलों भी खेले जाते है।आईपीएल टीम केरल टस्कर्स ने भी 2011 में अपने कुछ आईपीएल मैच इसी होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) पर खेले थे।

Holkar Stadium Indore Pitch Report in Hindi

Indore Pitch Report in Hindi:

  • होलकर स्टेटियम की पिच एक बैटिंग फ्रेंडली पिच है
  • और पूरे मैच में इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी आसान साबित होता है
  • क्योंकि इस पिच पर आपको कंसिस्टेंट पेस और बाउंस देखने को मिलता है
  • उस पेस और बाउंस का फायदा पूरे मैच में बल्लेबाजों को मिलता है
  • इसी कारण हमे इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं
  • इसके अलावा होलकर स्टेडियम के बाउंड्री डायमेंशन ज्यादा बड़े नही है
  • और आउटफील्ड काफी तेज होने कारण हमे यहां चौके छक्के की बारिश होती हुई नजर आती है
  • इस मैदान पर अभी तक सिर्फ तीन T20 इंटरनेशनल मैचेज हुए हैं जिनमें से दो मैच फर्स्ट इनिंग्स में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं जबकी एक मैच सेकंड इनिंग्स में बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है
  • होलकर स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 209 रन का है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 164 रन का है
  •  होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पूरे मैच में बल्लेबाजों को कितना ज्यादा सपोर्ट करती है इसी वजह से इतनी हाई स्कोरिंग मुकाबला आपको इस मैदान पर देखने को मिले हैं

Holkar Stadium Pitch Report Batting or Bowling

होलकर स्टेडियम की पिच एक बैटिंग फ्रेंडली पिच है इसलिए यहां बल्लेबाजी को काफी मदद करती है हालांकि तेज गेंदबाजों को भी इस पिच से काफी हद तक मदद मिलती है आप कनक्लूड कर सकते हो कि होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पूरे मैच में बल्लेबाजों को कितना ज्यादा सपोर्ट करती है इसी वजह से इतनी हाई स्कोरिंग मुकाबला आपको इस मैदान पर देखने को मिले हैं

Holkar Stadium Indore Pitch Report 2024 - जानिए कौन मचाएगा इंदौर की पिच पर धमाल
Holkar Stadium Indore Pitch Report 2024 – जानिए कौन मचाएगा इंदौर की पिच पर धमाल

Holkar Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score

सबसे कम स्कोर और सबसे अधिक स्कोर: इस मैदान पर खेले गए ओवरऑल T20 इंटरनेशनल मैचेज के कुछ रिकॉर्ड्स की तो जो हाईएस्ट टोटल इस मैदान पर बना है वह इंडिया का है श्रीलंका के खिलाफ 260 रन 5 विकेट के नुकसान पर लोएस्ट टोटल श्रीलंका का है इंडिया के खिलाफ 172 ऑल आउट 

Holkar Stadium Capacity

होलकर स्टेडियम की बैठक क्षमता की बात करे तो इस स्टेडियम पर 30,000 लोग एक साथ मैच देखने का आनंद उठा सकते है यानी की होलकर स्टेडियम की क्षमता काफी अच्छी है

T20 Stats

Total Matches3
Matches Won by Batting First2
Matches Won by Batting Second1
Average 1st Inns Scores209
Average 2nd Inns Scores164
Highest Score260/5
Lowest Score Defended172/10

पिछले 3 टी20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 1 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 209 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 164 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 260/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 172/10 रन का है

ODI Stats

Total Matches7
Matches Won by Batting First5
Matches Won by Batting Second2
Average 1st Inns Scores331
Average 2nd Inns Scores260
Highest Score418/5
Lowest Score217/10

पिछले 7 ODI मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 5 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 331 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 260 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 418/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 217/10 रन का है

Test Stats

Total Matches3
Matches Won by Batting First1
Matches Won by Batting Second2
Average 1st Inns Scores272
Average 2nd Inns Scores329
Average 3rd Inns Scores197
Average 4th Inns Scores115
Highest Score557/5
Lowest Score109/10

पिछले 1 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 1 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 272 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 329 रन है, थर्ड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 197 रन का है और फोर्थ इनिंग्स का एवरेज स्कोर 115 रन का है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 557/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 109/10 का है

Conclusion

आशा है आपको होलकर स्टेडियम पिच रिपोर्ट की जानकारी जरूर पसंद आई होगी Holkar Stadium Indore Pitch Report in Hindi से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!

यह ज़रूर पढ़े –

FAQ: होलकर स्टेडियम पिच रिपोर्ट से जुड़े कुछ सवाल

Q. होलकर स्टेडियम पिच रिपोर्ट क्या है?

Ans. Holkar Stadium Indore Pitch Report in Hindi
1. होलकर स्टेटियम की पिच एक बैटिंग फ्रेंडली पिच है
2. और पूरे मैच में इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी आसान साबित होता है
3. क्योंकि इस पिच पर आपको कंसिस्टेंट पेस और बाउंस देखने को मिलता है
4. उस पेस और बाउंस का फायदा पूरे मैच में बल्लेबाजों को मिलता है
5. इसी कारण हमे इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं
6. इसके अलावा होलकर स्टेडियम के बाउंड्री डायमेंशन ज्यादा बड़े नही है

Q. होलकर स्टेडियम की पिच किसको मदद करती है?

Ans. होलकर स्टेडियम पिच रिपोर्ट Batting or Bowling: होलकर स्टेडियम की पिच एक बैटिंग फ्रेंडली पिच है इसलिए यहां बल्लेबाजी को काफी मदद करती है हालांकि तेज गेंदबाजों को भी इस पिच से काफी हद तक मदद मिलती है आप कनक्लूड कर सकते हो कि होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पूरे मैच में बल्लेबाजों को कितना ज्यादा सपोर्ट करती है इसी वजह से इतनी हाई स्कोरिंग मुकाबला आपको इस मैदान पर देखने को मिले हैं