Hagley Oval Pitch Report in Hindi: हेगली ओवल स्टेडियम न्यूज़ीलैंड शहर में स्थित है इस स्टेडियम में 20000 लोग एक साथ स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद उठा सकते है और यह स्टेडियम कई बेहतर सुविधाओं से लैस है रात्रि में अच्छी विजिबिल्टी के लिए फ्लडलाइट्स की सुविधा उपलब्ध है
Hagley Oval Pitch Report in Hindi
स्टेडियम | हेगली ओवल |
ओपन | 1886 |
क्षमता | 20000 |
एंड्स | पोर्ट हिल्स एंड, सिटी एंड |
स्थान | क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड |
फ़्लडलाइट | हाँ |
Hagley Oval Christchurch Pitch Report in Hindi
हेगली ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट:
- हेगली ओवल का स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाजो के लिए अनुकूल मानी जाती है
- शुरुआती ओवरस में तेज गेंद बाज को अच्छी गति और स्विंग मिलती है
- यहाँ पर ज्यादतर मैचों में देखा गया है कि पावर प्ले में तेज गेंदबाज़ प्रभावी साबित हुए हैं
- मिडिल ओवर में स्पिनर विकेट लेने में कामयाब होते है इस स्टेडियम की बाउंड्री ज़्यादा बढ़ी होने के कारण इसमें गेंदबाजों को ज़्यादा विकेट मिलते है
- यह पिच बलेबाजो को अच्छा सपोर्ट करती है एक बार सेट हो जाये तो बल्लेबाज़ी करना आसान होता है
- दोनों टीमो के बल्लेबाज़ एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते है इस पिच पर दोनों पारियो में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखते है
Hagley Oval Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
हेगली ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट: हेगली ओवल स्टेडियम की पिच बॉलिंग है गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है, बैटिंग में बल्लेबाजो को कम मदद मिलती है पहली पारी का ओसतन स्कोर 164 रन है और दूसरी पारी का ओसतन स्कोर 134 रन है इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिलते है, महिला मैच में पहली पारी का ओसतन स्कोर 138 रन और दूसरी पारी का ओसतन स्कोर 124 रन है।
T20 Stats
Total Matches | 11 |
Matches Won by Batting First | 5 |
Matches Won by Batting Second | 6 |
Average 1st Inns Scores | 164 |
Average 2nd Inns Scores | 134 |
Highest Score | 208/5 |
Lowest Score | 32/10 |
पिछले 11 टी20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 5 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 164 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 134 रन है को काफी कम है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 208/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 32/10 रन का है
ODI Stats
Total Matches | 31 |
Matches Won by Batting First | 14 |
Matches Won by Batting Second | 15 |
Average 1st Inns Scores | 243 |
Average 2nd Inns Scores | 178 |
Highest Score | 455/5 |
Lowest Score | 47/10 |
पिछले 31 वनडे मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 243 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 178 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 455/5 रन का बना है जबकि लोवेस्ट स्कोर 47/10 रन का बना है
Test Stats
Total Matches | 13 |
Matches Won by Batting First | 4 |
Matches Won by Batting Second | 8 |
Average 1st Inns Scores | 291 |
Average 2nd Inns Scores | 310 |
Average 3rd Inns Scores | 271 |
Average 4th Inns Scores | 172 |
Highest Score | 659/6 |
Lowest Score | 95/10 |
पिछले 13 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 4 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 291 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 310 रन है, थर्ड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 271 रन का है और फोर्थ इनिंग्स का एवरेज स्कोर 172 रन का है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 659/6 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 95/10 रन का है
Holkar Stadium Indore Pitch Report 2024 – जानिए
FAQ: हेगली ओवल पिच रिपोर्ट से जुड़े प्रश्न
Q. हेगली ओवल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट क्या है?
Ans. Christchurch Stadium Pitch Report in Hindi:
1. हेगली ओवल का स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाजो के लिए अनुकूल मानी जाती है
2.शुरुआती ओवरस में तेज गेंद बाज को अच्छी गति और स्विंग मिलती है
3.यहाँ पर ज्यादतर मैचों में देखा गया है कि पावर प्ले में तेज गेंदबाज़ प्रभावी साबित हुए हैं
4.मिडिल ओवर में स्पिनर विकेट लेने में कामयाब होते है इस स्टेडियम की बाउंड्री ज़्यादा बढ़ी होने के कारण इसमें गेंदबाजों को ज़्यादा विकेट मिलते है
5.यह पिच बलेबाजो को अच्छा सपोर्ट करती है एक बार सेट हो जाये तो बल्लेबाज़ी करना आसान होता है
6.दोनों टीमो के बल्लेबाज़ एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते है इस पिच पर दोनों पारियो में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखते है
Q.हेगली ओवल पिच पर किसे मदद मिलती है?
Ans. हेगली ओवल स्टेडियम की पिच बॉलिंग है गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है, बैटिंग में बल्लेबाजो को कम मदद मिलती है पहली पारी का ओसतन स्कोर 164 रन है और दूसरी पारी का ओसतन स्कोर 134 रन है
Q. हेगली ओवल पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी?
Ans. हेगली ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट: हेगली ओवल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है और बल्लेबाज शुरुआत में संभल कर खेले तो अच्छा स्कोर बना सकते हैं जबकि गेंदबाजी की बात करे तो पिच से तेज गेंदबाजों को मदद करती है इस स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन का है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन का है दोनो ही पारियों में पिच बल्लेबाजी को मदद करती है
1 thought on “Hagley Oval Pitch Report in Hindi 2024: जानिए हेगली ओवल की पिच रिपोर्ट”