GG W vs DC W Pitch Report in Hindi: जानिए WPL के 10वें मैच की पिच रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

GG W vs DC W Pitch Report in Hindi: वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) की शुरुआत 23 फरवरी 2024 से हो चुकी है इस लीग में कुल 18 T20 मैच खेले जाएंगे और इसका 10वा मैच गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (GG W vs DC W) के बीच 3 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जायेगा और इसी मैच के पिच रिपोर्ट, GG W vs DC W हेड टू हेड रिकार्ड, टॉस फैक्टर, वेन्यू स्टेट्स इन सभी की बात हम यहां करने वाले हैं।

GG W vs DC W Match Details

SeriesWomen’s Premier League 2024
TeamGG W vs DC W
Match10th Match
Date03 March 2024
Time07:30 PM IST
VenueM. Chinnaswamy Stadium, Bangalore

GG W vs DC W Pitch Report in Hindi

GG W vs DC W Pitch Report in Hindi:

  • वोमेन प्रीमियर लीग का यह मैच GG W vs DC W बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • इस स्टेडियम यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 2024 में वोमेन प्रीमियर लीग के 9 मैच हो चुके है
  • शुरुआती मैच में हमे यहां दिल्ली कैपिटल बनाम मुंबई इंडियंस के बीज कड़ी टक्कर का मुकाबला देखने को मिला था
  • और पिछले 9 मैचों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं और 7 मैच दूसरी पारी में बैटिंग वाली टीम ने जीते हैं
  • जो भी टीम यहाँ चेस करती है उसके लिये यहाँ आसानी होती है 9 WPL मैच इस बात के गबाह हैं
  • और मैच की पिच रिपोर्ट को जानने के लिए आइए हम पिच के ऐतिहासिक व्यवहार को जान लेते हैं।
  • आप ओवरऑल मेंस T20 इंटरनेशनल मैचेज के स्टेट से क्लीयरली देख सकते है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर जिस टीम ने सेकंड इनिंग्स में बैटिंग करी है उसे टीम को ज्यादा एडवांटेज मिले
  • इसी वजह से चेस करने वाली टीम्स ने इस मैदान पर ज्यादातर मुकाबले जीते हैं
  • चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लाल मिट्टी की पिच यूज़ होती है
  • और इस पिच पर काफी अच्छा पेस और बाउंस मौजूद रहता है तो स्पेस और बाउंस को ट्रस्ट करके बल्लेबाज अपने शॉट काफी आसानी के साथ खेल पाते हैं 
  • ओवरऑल एक चेनास्वामी स्टेडियम की पिच एक बैटिंग फ्रेंडली पिच है इस पिच पर दोनों पारियों में बल्लेबाज काफी एंजॉय करते हैं
  • यह पिच पूरे मैच में बल्लेबाजों को ही सपोर्ट करती है इसी वजह से आपको एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हाई स्कोरिंग मैचेस देखने को मिलते हैं
  • इसके अलावा मैदान का जो बाउंड्री डाइमेंशन है वह भी ज्यादा बड़े नहीं है छोटा मैदान है और आउटफील्ड बहुत ही ज्यादा फास्ट है जिसके कारण आपको इस मैदान पर बहुत ज्यादा चौके छक्के भी देखने को मिलते हैं 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इंटरनैशनल T20 मैचों में सबसे अधिक स्कोर की बात करें तो सबसे अधिक स्कोर 212 रन 6 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान की टीम ने इंडिया के खिलाफ चेस में बनया था इस मैच में भारतीय टीम ने 212/4 बनाए थे और अफगानिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर में 212/6 बना पाई और सुपर ओवर में इंडिया ने यह मैच जीत लिया थ।

Toss Factor

टॉस फैक्टर की बात करे तो WPL के 10वें मैच GG W vs DC W में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह सबसे पहले बोलिंग करने का फैसलाले सकती है क्योंकि पिछले 9 WPL मैचों में हमने देखा है की जिस टीम ने पहले बोलिंग की है उसे चेस करने में आसानी हुई है और दूसरी पारी में ड्यू आने की संभावना भी अधिक रहती है

GG W vs DC W Head-to-Head in T20

Total Matches2
GG W Won 1
DC W Won 1
NO Result 0

गुजरात जायंट्स वोमेन बनाम दिल्ली कैपिटल्स वोमेन (GG W vs DC W) दोनों ही टीम के बीच अभी तक 2 बार मुक़ाबला हुआ है जिसमें से गुजरात जायंट्स टीम ने एक मैच में जीत दर्ज की है और दिल्ली कैपिटल्स वोमेन ने भी एक मैच में जीत दर्ज की है और यह दसवा मैच इन दोनों टीम के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, यह मैच में भी दोनों GG W vs DC W टीम मज़बूती से आमना सामना करने के लिए तैयार रहेंगी।

GG W vs DC W Who Will Win Today

दोनों ही टीम के बीच अभी तक 2 बार मुक़ाबला हुआ है और दोनों टीमो ने बराबर की टक्कर देते हुए एक एक मैच में जीत हासिल की है जबकि WPL 2024 के इस सीजन में गुजरात जायंट्स की टीम ने तीन मैच खेले है और 3 मैचों में से एक मैच में भी सफलता नहीं मिली है और तीनों मैच उन्होंने हारे है जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी अभी तक तीन मैच खेले है और 2 मैचों में जीत हासिल की है दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है जबकि गुजरात जायंट्स की टीम पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।

इससे साफ़ पता चलता है कि दिल्ली कैपिटल्स वोमेन की टीम ऑन द पेपर फेवरेट है WPl के इस मैच में भी दोनों ही टीम आमने सामने होंगी और इस मैच में भी हमें कड़ी टक्कर दोनों ही टीम के बीच देखने को मिल सकती है।

M Chinnaswamy Stadium WPL Stats

Total Matches9
Matches Won by Batting First2
Matches Won by Batting Second7
Average 1st Inns Scores#
Average 2nd Inns Scores#
Highest Score194/5
Lowest Score107/7

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वोमेन प्रीमियर लीग के अभी तक 9 मैच खेले गए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी वाली टीम ने 7 मैच में जीत दर्ज की है एवं इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 194/5 रन का है जो दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम ने बनाया है और सबसे कम स्कोर 107/7 रन का है जो गुजरात टाइटंस की महिला टीम ने बनाया है।

M Chinnaswamy Stadium T20 Stats

Total Matches18
Matches Won by Batting First7
Matches Won by Batting Second9
Average 1st Inns Scores141
Average 2nd Inns Scores136
Highest Score212/6
Lowest Score99/10

अभी तक इस पिच पर 18 T20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 141 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 136 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 212/6 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर डिफ़ेंड 99/10 रन का है।

M Chinnaswamy Stadium ODI Stats

Total Matches43
Matches Won by Batting First16
Matches Won by Batting Second23
Average 1st Inns Scores240
Average 2nd Inns Scores215
Highest Score410/4
Lowest Score114/10

अभी तक इस पिच पर 43 ODI मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 16 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 23 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 240 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 215 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 410/4 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर डिफ़ेंड 114/10 रन का है।

M Chinnaswamy Stadium Test Stats

Total Matches25
Matches Won by Batting First10
Matches Won by Batting Second5
Average 1st Inns Scores354
Average 2nd Inns Scores304
Average 3rd Inns Scores206
Average 4th Inns Scores174
Highest Score626/10
Lowest Score103/10

पिछले 25 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 10 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 354 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 304 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 626/10 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 103/10 रन का है।

Conclusion

आशा है आपको एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (GG W vs DC W WPL Pitch Report in Hindi) की जानकारी जरूर पसंद आई होगी GG W vs DC W (Gujrat Giants vs Delhi Capitals Pitch Report in Hindi) से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!

Leave a Comment