Adelaide Oval Stadium Pitch Report in Hindi | जानिए 2024 में एडिलेड की पिच किसे करेगी मदद?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम हमेशा की ही तरह आपको एक नई देने वाले है तो आज का यह आर्टिकल Adelaide Oval Stadium Pitch Report in Hindi के बारे में आपको जानकारी देने वाले है, इस आर्टिकल में हम एडिलेड स्टेडियम से जुडी सभी जानकारी इसी पोस्ट में देने वाले है ताकि आपको कहीं और जाने की आवश्यकता ना पड़े, हम उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आएगी तो चलिए शुरू करते है….

7 दिसंबर 2023-24 से बिग बैश लीग (Big Bash League) की शुरू की गई थी और इस लीग में 44 मैच खेले जाएंगे जिसका 31वाँ मैच 09 जनवरी को एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में भारत टाइम के हिसाब से दोपहर के 02:10 PM (IST) बजे खेला जाएगा

और यहां हम एडिलेड ओवल स्टेडियम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है जैसे इस मैच में एडिलेड स्टेडियम पिच रिपोर्ट क्या है, मौसम रिपोर्ट क्या है, टॉस फैक्टर क्या कहता है दोनो एडिलेड स्टेडियम के रिपर्ड्स क्या है? इसलिए एडिलेड ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी के लिए बने रहिए पोस्ट के अंत तक…..

Adelaide Oval Stadium Pitch Report in Hindi

StadiumAdelaide Oval
Opened1873
Capacity50,000
EndsCity End, Cathedral End
LocationAdelaide, Australia
Home TeamSouth Australia, Adelaide Stikers
FloodlightsYes

यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का एक खुबसूरत क्रिकेट मैदान है जिसमे कई प्रकार के अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके है, यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में स्थित है जिसे एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है यह स्टेडियम 1873 को ओपन किया गया था जिसमे 50 हजार दर्शकों के बैठने की उच्चतम व्यवस्था के साथ बनाया गया है

Adelaide Oval Stadium Pitch Report in Hindi Today Match

एडिलेड ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

  • आमतौर पर देखा गया है की एडिलेड ओवल एडिलेड की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी मानी जाती है
  • जब भी हम ऑस्ट्रेलियन पिचों की बात करते हैं तो सबसे पहले पेस और बाउंस की बात जरूर होती है
  • एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम की बात करें तो यहां भी हमे अच्छा पेस और बाउंस देखने को मिलता है
  • जो पेसर्स को सपोर्ट करता है और तेज गेंदबाज इस पिच पर अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं
  • शुरुआती ओवर्स में पैकर्स को मदद मिलती है
  • और एक बार बल्लेबाज़ यहाँ सेट होकर खेल लेते है तो पिच से काफ़ी अच्छी मदद बल्लेबाज़ी को होती है
  • एडिलेड ओवल की पिच दोमट, रेट और चिकनी मिट्टी से बनी हुई है
  • जिससे हमें यहाँ हमेशा नमी देखने को मिलती है और यह सुखा रखने में भी बहुत मदद करती है
  • इस पिच पर पेसर्स गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है और पेसर्स स्पिनर के मुकाबले ज्यादा विकेट निकल लेते है
  • और इस पिच पर स्पिनर गेंदबाजों की बात की जाए तो इस पिच पर कुछ खाश प्रभाव नहीं दिखाते मतलब पेसर्स के मुकाबले इनको कम विकेट मिलते है

Adelaide Oval Weather Report

एडिलेड ओवल स्टेडियम के मौसम की बात करें तो मैच के समय यानी दोपहर के समय मौसम साफ रहने वाला है और दिन में धूप खिलने की आशंका जताई जा रही है अगर हम टेंपरेचर की बात करें तो जो मैक्सिमम टेंपरेचर है वह 23 डिग्री सेल्सियस फोरकास्ट देखने को मिल सकता है इसके अलावा मिनिमम टेंपरेचर 11 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है दिन के टाइम पर क्लाउड कवर 5% फोरकास्ट किया गया है यानी कि दिन के टाइम पर आपको मोस्टली क्लॉडी कंडीशंस देखने को मिलेगी लेकिन बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है 

Toss Factor

एडिलेड के स्टेडियम के लिए टॉस फैक्टर की बात करें तो टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले बैटिंग करने के लिए जा सकते है क्योंकि पहली पारी में देखा गया है की बैटिंग करना आसान रहा है इसका अंदाजा हम पिछले 18 T20 मैच जो इस मैदान पर खेले गए है उनसे लगा सकते है पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं

और पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन का रहा है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 136 रन का है जो पहली पारी के मुकाबले कम है इसलिए टॉस जीतकर कप्तान को पहले बैटिंग करना चाहिए

Adelaide Oval Stadium Capacity

एडिलेड ओवल स्टेडियम में मैच का आनंद लेने के लिये इस स्टेडियम में 50,000 लोगो के एक साथ बैठने की व्यवस्था कि गई है यानी कि पचास हज़ार लोग स्टेडियम में आसानी से बैठकर आनंद ले सकते हैं

Adelaide Oval Pitch Report – Batting or Bowling Friendly

एडिलेड ओवल स्टेडियम की पिच न तो बैटिंग और न ही बॉलिंग है बल्कि यह पिच बैलेंस पिच देखने को मिलती है। इस पिच पर कई बार अच्छा स्कोर भी बन जाता है लेकिन कई बार स्कोर कम भी बन जाता है। इस पिच पर महिला मैच में पहली इंनिग का एवरेज स्कोर 126 और दुसरी इंनिग का स्कोर 122 रन है। वहीं पुरुष मैच में पहली पारी का एवरेज स्कोर 164 रन और दूसरी पारी का ओसत स्कोर 145 रन है।

Adelaide Oval Pitch Report – Highest and Lowest Score

एडिलेड ओवल स्टेडियम में सबसे ज्यादा और कम से कम कितना स्कोर बन सकता है इसके बारे में भी आपको पता होना जरूरी है। इस स्टेडियम में अधिकतम स्कोर 232 रन बना है जिसे सिडनी थंडर ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बनाया है और सबसे कम स्कोर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बनाया है।

Adelaide Oval Stadium Pitch Report in Hindi | जानिए 2024 में एडिलेड की पिच किसे करेगी मदद?

महिला क्रिकेट मैच: एडिलेड ओवल स्टेडियम में अभी तक का सबसे अधिकतम स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना है जिसे मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना है जिसे पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बनाया है। तो यह तो हो गई सबसे कम और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम की बात अब देख लेते है इसके सभी स्टेट्स…..

Adelaide Oval T20 Stats

Total Matches18
Matches Won by Batting First9
Matches Won by Batting Second8
Average 1st Inns Scores153
Average 2nd Inns Scores136
Highest Score233/2
Lowest Score66/10

Adelaide Oval ODI Stats

Total Matches92
Matches Won by Batting First49
Matches Won by Batting Second41
Average 1st Inns Scores227
Average 2nd Inns Scores199
Highest Score369/7
Lowest Score70/10

Adelaide Oval Test Stats

Total Matches83
Matches Won by Batting First41
Matches Won by Batting Second23
Average 1st Inns Scores383
Average 2nd Inns Scores347
Average 3rd Inns Scores272
Average 4th Inns Scores210
Highest Score674/10
Lowest Score77/10

Conclusion

आशा है आपको एडिलेड ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Adelaide Oval Stadium Pitch Report in Hindi) की जानकारी जरूर पसंद आई होगी इससे जुड़ी अधिक जानकारी या रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram Gruop अवश्य ज्वाइन करें!

यह ज़रूर पढ़े –

FAQ: एडिलेड ओवल पिच रिपोर्ट से सम्बंधित कुछ प्रश्न

Q. एडिलेड ओवल पिच रिपोर्ट क्या है?

Ans. Adelaide Pitch Report in Hindi:
1. एडिलेड ओवल की पिच दोमट, रेट और चिकनी मिट्टी से बनी हुई है
2. जिससे हमें यहाँ हमेशा नमी देखने को मिलती है और यह सुखा रखने में भी बहुत मदद करती है
3. इस पिच पर पेसर्स गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है और पेसर्स स्पिनर के मुकाबले ज्यादा विकेट मिलते लेते है
4. और इस पिच पर स्पिनर गेंदबाजों की बात की जाए तो इस पिच पर कुछ खाश प्रभाव नहीं दिखाते मतलब पेसर्स के मुकाबले इनको कम विकेट मिलते है

Q. एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम मौसम रिपोर्ट कैसी है?

Ans. एडिलेड ओवल स्टेडियम के मौसम की बात करें तो मैच के समय यानी दोपहर के समय मौसम साफ रहने वाला है और दिन में धूप खिलने की आशंका जताई जा रही है अगर हम टेंपरेचर की बात करें तो जो मैक्सिमम टेंपरेचर है वह 23 डिग्री सेल्सियस फोरकास्ट देखने को मिल सकता है इसके अलावा मिनिमम टेंपरेचर 11 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है दिन के टाइम पर क्लाउड कवर 5% फोरकास्ट किया गया है यानी कि दिन के टाइम पर आपको मोस्टली क्लॉडी कंडीशंस देखने को मिलेगी लेकिन बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है 

Q. एडिलेड ओवल स्टेडियम की पिच किसको मदद करती है?

Ans. एडिलेड ओवल पिच रिपोर्ट: यह पिच ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है और पहली पारी में पेस और बाउंस देखने को मिलता है जो बल्लेबाजी को स्पोर्ट करता है पिछले 18 मैचों में हमने देखा है की 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 8 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत पाई है

2 thoughts on “Adelaide Oval Stadium Pitch Report in Hindi | जानिए 2024 में एडिलेड की पिच किसे करेगी मदद?”

Leave a Comment