WI vs SA Pitch Report in Hindi – जानिए किसको मिलेगी पिच से सही मदद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

WI vs SA Pitch Report in Hindi: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम 24 अगस्त को पहला T20I मैच खेलेगी यह मैच खेला जायेगा Brian Lara Cricket Academy स्टेडियम में, इसी मैच की पिच रिपोर्ट पता लगाएंगे की आज कौन जीतेगा यह मैच और बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगा सबसे ज्यादा प्वाइंट जिससे आपकी ड्रीम टीम मैं सबसे अच्छे खिलाड़ी सामिल हो सके।

Match Details

MatchWI vs SA
Match No.1st T20I
Time12:30 AM (IST)
Date24 Aug 2024
Stadium / VenueBrian Lara Cricket Academy

WI vs SA Pitch Report in Hindi

Brian Lara Cricket Academy Pitch Report in Hindi

  • ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम ,में 140 से 150 रन बन सकते है।
  • गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही अच्छा प्रदर्शन दिखाते है।
  • अभी यहाँ पर T20I के 12 मैच खेले गए है और 4 मैच पहले बल्लेबाजी टीम ने जीते है जबकि 8 मैच दूसरी बल्लेबाजी टीम ने जीते है।
  • और देखो सबसे खास बात अगर आपको बैलेंस पिच पर कैप्टन वाईस कैप्टन का चुनाव करना है तो आप ऑलराउंडर को कैप्टन और गेंदबाज को वॉइस कैप्टन बन सकते है।
  • और देखो इस मैच में जो टीम टॉस जीतेगी उसके लिय पहले गेंदबाजी करना ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकता है।
  • पिछले कुछ हेड तो हेड मैच की बात करे तो दोनों टीम ने अभी तक 23 मैच खेले है और दोनों टीम लगभग एक दूसरे को टक्कर देती है और अच्छा मुक़ाबला दोनों के बीच देखने को मिलता है।
  • 23 मैचों में से साउथ अफ़्रीका की टीम ने 12 मैच जीते है जबकि वेस्ट इंडीज की टीम ने 11 मैच जीते है।

Winning Prediction

South Africa vs West Indies के विनिंग प्रिडिक्शन की बात करें तो यह मैच काफी टक्कर का देखने को मिल सकता है परंतु हेड तो हेड रिकॉर्ड को देखे तो South Africa vs West Indies की टीम काफी आगे है ऐसे में दोनों टीम के मैच जीतने के चांस 50% – 50% है।

WI vs SA Wether Report

इस मैच का मौसम कैसा है यह जान लेना काफ़ी मददगार होगा हमे ड्रीम टीम बनाने में दोस्तों देखो इस मैच में बारिश नही होगी मौसम साफ़ रहेगा और धुप भी निकलेगी 30.73% तापमान रहेगा वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका का मैच पूरा होता हुआ दिखेगा, रात को 12:30 बजे खेला जायेगा

Brian Lara Cricket Academy T20 Records

कुल मैच 12
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच4
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच8
पहली पारी का एवरेज स्कोर128
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर116
सबसे बड़ा स्कोर267/3
  • तो देखो अब तक स्टेडियम में 12 T20 मैच खेले गए हैं,
  • जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं
  • , और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते है,
  • और वैसे यहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 128 रन है
  • और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 116 रन है।
  • और अब तक का सबसे बड़ा स्कोर T20 में यहां पर 267/3 बना है।

Batting or Bowling Pitch

बैटिंग और बोलिंग पिच की बात आती है तो यहां पूरा सपोर्ट पिच से बॉलर्स को मिलता है क्योंकि यहां तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज को अच्छे विकेट मिलते है फैंटेसी टीम में कम से कम 4 बॉलर्स लेकर जाए जिससे आपने जीतने के चांस अधिक होंगे और ऑल राउंडर को कप्तान और उप कप्तान बनाए जो बैटिंग के साथ बोलिंग करते है।

Conclusion

आशा है आपको WI vs SA Pitch Report in Hindi की जानकारी जरूर पसंद आई होगी और WI vs SA से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!

यह ज़रूर पढ़े –

Leave a Comment