BPH vs SOB Pitch Report in Hindi: मेंस हंड्रेड मैच में अभी तक हमने काफी अच्छी प्रिडिक्शन आपको दी और 17 Aug को BPH vs SOB के बीच एलिमिनेटर का मुकाबला खेला जाएगा Kennington Oval, London में और इसी मैच की पिच रिपोर्ट से पता लगाएंगे की आज कौन जीतेगा यह मैच और बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगा सबसे ज्यादा प्वाइंट जिससे आपकी ड्रीम टीम मैं सबसे अच्छे खिलाड़ी सामिल हो सके।
Match Details
Match | BPH vs SOB |
Match No. | Eliminator |
Time | 10:30 PM (IST) |
Date | 17 Aug 2024 |
Stadium / Venue | Kennington Oval, London |
BPH vs SOB Pitch Report in Hindi
- पिच रिपोर्ट की बात करे अभी तक इस मैदान पर हंड्रेड के 18 मैच खेले जा चुके है और हमे 150 के आस पास का स्कोर देने को मिला है।
- पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 6 मैच में जीत दर्ज की है और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 11 मैच में जीत दर्ज की है इससे पता चलता है की बैटिंग सेकंड करने वाली टीम को आसानी हुई है।
- दोनो ही पारियों का औसत स्कोर हमे 128 रन का देखने को मिलता है और पिच खासकर बॉलर्स को काफी मदद करती है इससे पता चलता है की कम से कम 4 बॉलर्स आपको फैंटेसी टीम में सामिल करना ही चाहिए।
- BPH vs SOB की टीम के बीच अभी तक 2 मुकाबले हुए है और दोनो ही बार SOB का पलड़ा भरी रहा है।
- यह मैच दोनो ही टेबल टॉपर टीम के बीच है तो आपको दोनो टीम से अच्छे खिलाड़ी का चुनाव करना है।
- पिच पूरे मैच में बॉलर्स को सपोर्ट करती है और इससे आप समझ सकते है की ऐसे में ऑल राउंडर प्लेयर्स की भूमिका बढ़ जाती है और वह अच्छा परफॉर्मेस कर सकते है इसलिए 6 प्लेयर्स ऑल राउंडर और बोलिंग सेक्शन से लेना आवश्यक हो जाता है।
- इस मैच में हमे क्लाउडी कंडीशन देखने को मिलती है तो फ़ास्ट बाउलर्स को शुरुआती ओवर्स में मदद देखने को मिल सकती है।
Toss Factor
टॉस प्रिडिक्शन की बात करे तो जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले बोलिंग करने का फैसला ले सकती है क्योंकि हमने देखा है की 18 मैच में से 11 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी वाली टीम ने जीते है और 6 मैच पहले बल्लेबाजी वाली टीम ने जीते है।
BPH vs SOB Wether Report
Men’s Hundred के कुछ मैच में हमे काफ़ी बारिश देखने को मिली है और कई मैच रद्द हो गये तो कोई मैच हमे 30 बॉल का देखने को मिला है इससे आपके मन में डाउट होगा कि यह मैच की कही रद्द ना हो जाये तो आपको बता दें कि यह मैच में बारिश की संभावना शून्य है आपको सिर्फ़ थोड़े बदल छाये हुए दिख सकते है जिससे फ़ास्ट बाउलर्स को शुरुआती ओवर्स में मदद देखने को मिल सकती है।
BPH vs SOB Winning Prediction
Birmingham Phoenix vs Southern Brave के विनिंग प्रिडिक्शन की बात करें तो यह मैच काफी टक्कर का देखने को मिल सकता है परंतु हेड तो हेड रिकॉर्ड को देखे तो SOB की टीम काफी आगे है ऐसे में SOB की टीम के मैच जीतने के चांस 60% है।
BPH vs SOB Batting or Bowling Pitch
बैटिंग और बोलिंग पिच की बात आती है तो यहां पूरा सपोर्ट पिच से बॉलर्स को मिलता है क्योंकि यहां तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज को अच्छे विकेट मिलते है फैंटेसी टीम में कम से कम 4 बॉलर्स लेकर जाए जिससे आपने जीतने के चांस अधिक होंगे और ऑल राउंडर को कप्तान और उप कप्तान बनाए जो बैटिंग के साथ बोलिंग करते है Chris Jordan कप्तान की बेस्ट च्वाइस इस मैच में होंगे और उप कप्तान के लिए बैटिंग में Ben Duckett या James Vince जबकि ग्रैंड लीग में आप SOB के किसी बॉलर्स को कप्तान और उपकप्तान कर सकते है।
Birmingham Stadium T20 Records
कुल मैच | 18 |
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच | 6 |
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच | 11 |
पहली पारी का एवरेज स्कोर | 141 |
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर | 136 |
सबसे बड़ा स्कोर | 221/3 |
पहली पारी का औसत स्कोर 141 रन का है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 136 रन का है आप देख सकते है कि पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 6 मैच में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी वाली टीम ने 11 मैच में जीत दर्ज की है जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बोलिंग कर सकती है।
Conclusion
आशा है आपको BPH vs SOB Pitch Report in Hindi की जानकारी जरूर पसंद आई होगी और BPH vs SOB से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!
यह ज़रूर पढ़े –