OVI-W vs LNS-W Pitch Report in Hindi – जानिए महिलाओं के इस महामुक़ाबले में कौन होगा जीत का दावेदार ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OVI-W vs LNS-W  Pitch Report in Hindi: 17 अगस्त को The Hundred Women’s 2024 का 33वां मैच Oval Invincibles Women vs London Spirit Women के बीच 6:45 PM बजे से Kennington Oval, London की पिच पर खेला जायेगा।

Match Details

MatchOVI-W vs LNS-W
Match No.33th Match
Time06:45 PM (IST)
Date17 Aug 2024
Stadium / VenueKennington Oval, London

OVI-W vs LNS-W Pitch Report in Hindi

  • यह पिच एक बैटिंग पिच है, जिसमे बल्लेबाजों को काफी फायदा देखने को मिलता है।
  • साथ ही जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है उनके लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में आसानी मिल सकती है क्योकि मैच चीज करके जीत पाना थोड़ा मुश्किल हो जायेगा।
  • वैसे यह पिच हाई-स्कोरिंग पिच हैं जिसमे टीम अच्छे रन बनाती है जबकि पहली इनिंग का औसत स्कोर देखे तो वह करीब 148 रनों का रहा है।
  • आज जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी को चुनने का फैसला ले सकती है।
  • स्पिन गेंदबाज़ की भूमिका अहम होने वाली है और ऑल राउंडर्स को टीम में जगह दे और उन्हें कप्तान और उप कप्तान बनाये
  • यह मैच इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच है दो इस साल खेल जायेग इससे पहले एडोनो टीम के बीच एक मैच खेला गया था जहां LNS-W की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
  • ऐसे में एक बार फिर से हमे वन साइड मैच देखने को मिल सकता है जहां पर OVI-W की इस मैच को जीत सकती है।

OVI-W vs LNS-Weather Report

लेकिन देखो आज OVI-W vs LNS-W के बीच होने वाले इस मैच का मौसम हमे कुछ हद तक साफ़ देखने को मिल सकता है फिर भी बदल छाए रहने की आशंका बताई जा रही है, इसलिए आपको टीम बनाते समय इस चीज का खास तौर पर ध्यान रखना है

OVI-W vs LNS-W Toss Factor

जो भी यहाँ टॉस जीतती है वह पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय ले सकती है क्योंकि यहाँ जो पहले हेड तो हेड मैच खेला गाया था वहाँ भी हमे यही टॉस फैक्टर देखने को मिला था और OVI-W टॉस जीतकर बोलिंग करने का निर्णय ली थी।

OVI-W vs LNS-W Head to Head Records

Total Match5
OVI-W Won3
LNS-W Won1
Tied1

इन दोनों टीम के बीच अभी तक 5 हेड तो हेड मैच खेले जा चुके है और 3 मैच OVI-W की टीम ने जीते है जबकि LNS-W की टीम सिर्फ़ एक मैच जीत पाई है इससे पता चलता है कि OVI-W की टीम कुछ हद तक इस मैच को जीतने में पहले से दबेदार है और यदि आप मैच में ट्रेडिंग करते है तो OVI-W पर दाँब लगा सकते है।

OVI-W vs LNS-W Playing11 Today Match

OVI-W: लॉरेन विनफील्ड-हिल (विकेट कीपर), चमारी अटापट्टू, एलिस कैप्सी, पैगे स्कोल्फील्ड, मारिजान कैप, मैडी विलियर्स, अमांडा-जेड वेलिंगटन, जोआन गार्डनर, रयाना मैकडोनाल्ड गे, सोफिया स्मेल, रेचल स्लेटर

LNS-W: मेग लैनिंग, जॉर्जिया रेडमेन, कॉर्डेलिया ग्रिफिथ, हीथर नाइट (कप्तान), दीप्ति शर्मा, डेनियल गिब्सन, चार्ली डीन, ईवा ग्रे, सारा ग्लेन, सोफी मुनरो, तारा नॉरिस

Conclusion

आशा है आपकोOVI-W vs LNS-W की जानकारी जरूर पसंद आई होगी और OVI-W vs LNS-W Pitch Report in Hindi से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!

यह ज़रूर पढ़े –

2 thoughts on “OVI-W vs LNS-W Pitch Report in Hindi – जानिए महिलाओं के इस महामुक़ाबले में कौन होगा जीत का दावेदार ?”

Leave a Comment