CSK vs GT Pitch Report in Hindi: जानिए चेन्नई और गुजरात के इस मैच की पिच रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CSK vs GT Pitch Report in Hindi: जैसा की हम सभी जानते है की आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो गयी है जिसका पहला मैच CSK vs RCB के बीच पहला मैच खेला गया था और आज हम आईपीएल के सातवें मैच की पिच रिपोर्ट देखने वाले है जो की चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जायेगा तो इसी पिच की पिच रिपोर्ट के बारे में आपको जानकारी देने वाले है उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आएगी….

CSK vs GT Match Details

TournamentIndian Premier League, 2024
Match no.7
TeamsChennai Super Kings vs Gujarat Titans
Date26/03/2024
Time07:30 PM
StadiumMA Chidambaram Stadium, Chennai

CSK vs GT Pitch Report in Hindi

एमए चिदंबरम पिच रिपोर्ट (CSK vs GT) Today Match Pitch Report):

  • यह पिच धीमी पिच मानी जाती है
  • जो की गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है जिससे स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है
  • धीमी पिच होने पर पावरप्ले से लेकर आखरी ओवर तक ही स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है
  • जो बल्लेबाज तोडा रूककर खेलते है वो अच्छा स्कोर खड़ा नहीं कर सकते है
  • इस पिच की आउटफिल्ड धीमी मानी जाती है
  • जिससे बल्लेबाजों के विरुध्द मानी जाती है और यहाँ की बाउंड्री तोड़ी बड़ी मानी जाती है जिससे यहाँ पर बड़े शॉर्ट्स लगाना तोडा मुश्किल होता है
  • इस पिच पर टॉस जीतकर कप्तान यहाँ पहले बैटिंग कर सकते है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोडा मुश्किल मानी जाती है
  • इस पिच का पहली पारी का ओसत स्कोर 159 रन का है और जबकि दूसरी पारी का ओसत स्कोर 133 रन का है
  • यहाँ पिछले 6 टी20 मैच खेले गए जिसमे पहले पारी में खेलने वाली टीम ने 5 मैच जीते है और दूसरी टीम ने खेलने वाली टीम ने मात्र 1 मैच जीता है

CSK vs GT Weather Report

एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले मैच के लिए चिदंबरम की वेदर रिपोर्ट के बारे में तो जो वेदर फोरकास्ट निकाल कर लिए इस मैच के लिए वह काफी अच्छी है जहां बारिश की फोरकास्ट बिल्कुल भी नहीं है अगर हम टेंपरेचर की बात कर लें तो जो मैक्सिमम टेंपरेचर है वह 35 डिग्री सेल्सियस फोरकास्ट किया गया इसके अलावा मिनिमम टेंपरेचर 11 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है।

दिन के टाइम पर क्लाउड कवर 12% देखने को मिल सकता है, आफ्टरनून में आपको धूप खिली हुई नजर आएगी और मौसम पूरी तरीके से साफ रहेगा इसके अलावा इवनिंग में भी मौसम पूरी तरीके से क्लियर रहेगा बारिश होने के चांसेस जीरो परसेंट है तो हॉपफुली आपको यह मैच बिना किसी इंटरप्शन के पूरा होता हुआ नजर आएग।

Toss Factor

टॉस फैक्टर को देखे तो टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है क्योंकि यहां देखा गया है चेस करना कठिन होता है और दूसरी पारी के पिच स्लो हो जाती है ऐसे में को भी कप्तान टॉस जीतेगी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकता हैं।

MA Chidambaram Stadium Capacity

चेन्नई में स्थित चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम की बैठक क्षमता की बात करें तो चेन्नई के इस स्टेडियम में 50,000 लोग स्टेडियम से मैच का आनंद उठा सकते हैं यानी की सोलह हजार लोगो के बैठने और मैच देखने की व्यवस्था इस स्टेडियम में की गई है।

MA Chidambaram Stadium IPL Stats

Total Matches77
Matches Won by Batting First46
Matches Won by Batting Second31
Average 1st Inns Scores159
Average 2nd Inns Scores133
Highest Score246/5
Lowest Score70/10

पिछले 77 IPL मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 31 मैच जीतें हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 159 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 133 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 246/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर डिफ़ेंड 70/10 रन का है

MA Chidambaram Stadium T20 Stats

Total Matches6
Matches Won by Batting First5
Matches Won by Batting Second1
Average 1st Inns Scores150
Average 2nd Inns Scores119
Highest Score182/4
Lowest Score80/10

पिछले 6 T20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 5 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 1 मैच जीता हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 150 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 119 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 182/4 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर डिफ़ेंड 80/10 रन का है

MA Chidambaram Stadium ODI Stats

Total Matches39
Matches Won by Batting First18
Matches Won by Batting Second20
Average 1st Inns Scores229
Average 2nd Inns Scores208
Highest Score337/7
Lowest Score69/10

पिछले 39 ODI मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 18 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 229 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 208 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 337/7 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 69/10 रन का है

MA Chidambaram Stadium Test Stats

Total Matches35
Matches Won by Batting First12
Matches Won by Bowling First10
Average 1st Inns Scores340
Average 2nd Inns Scores339
Average 3rd Inns Scores239
Average 4th Inns Scores159
Highest Score759/7
Lowest Score83/10

पिछले 35 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 12 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 340 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 339 रन है थर्ड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 239 रन का है और फोर्थ इनिंग्स का एवरेज स्कोर 159 रन का है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 759/7 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 83/10 रन का है

Conclusion

आशा है आपको एमए चिदंबरम पिच रिपोर्ट (CSK vs GT Pitch Report Hindi) की जानकारी जरूर पसंद आई होती Chennai Pitch Report in Hindi/ Pitch Report CSK vs GT से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!

यह ज़रूर पढ़े –

Leave a Comment