Mirpur Dhaka Stadium Pitch Report in Hindi: मीरपुर ढाका का मैदान शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम ढाका, बांग्लादेश में स्थित है स्टेडियम की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी। यह स्टेडियम बहुत बड़ा मैदान है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की 25,000 लोगो के एक साथ बैठने और मैच देखने की व्यवस्था की गई है
Shere Bangla National Stadium Mirpur Pitch Report in Hindi
Stadium | Shere Bangla National Stadium |
Opened | 2006 |
Capacity | 25,000 |
Pitch | Grass |
Location | Dhaka, Bangladesh |
Floodlights | Yes |
Mirpur Dhaka Stadium Pitch Report in Hindi (Dhaka Ki Pitch Kis Tarah Hai)
मीरपुर ढाका पिच रिपोर्ट:
Mirpur Stadium Pitch Report
- मीरपुर ढाका की पिच एक बैटिंग पिच है
- इस मैदान पर दूसरी पारी में बैटिंग करती है ज्यादा रन बनाती है पांच मैचों में देखा गया है
- पहली पारी के अंदर, डे वन के में पिच स्लो नजर आती है पिच पर घांस होती है
- पहली पारी में पेसर्स को भी पिच से कुछ हद तक मदद मिलती है और पेसर्स विकेट लेते हुए दिखते है
- दूसरी पारी में बल्लेबाज़ को पिच पार रन बनाना आसान होता है
- इसका कारण यही है की पिच की घांस काम हो जाती है और पेसर्स को डॉमिनेशन नही मिलता
- टेस्ट के मैचों में तीसरे और चौथे दिन भी बैटिंग में अच्छे रन देखने को मिलते जाते है और पांचवे दिन बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी होती है
Mirpur Stadium Pitch Report – Batting or Bowling
शेरे बंगला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है बल्लेबाजों को अपने शॉर्ट्स की पूरी वैल्यू मिलती है जबकि गेंदबाजी में तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते है खासकर पहली पारी में पेसर्स को अच्छी ग्रिप पिच से मिलती है
Highest and Lowest Score
सबसे अधिक एवं सबसे कम स्कोर: ढाका के इस स्टेडियम पर सबसे अधिक स्कोर की बात करे तो सबसे अधिक स्कोर 212 रन 4 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश की टीम ने एक T20 मैच के दौरान वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था और वेस्ट इंडीज की टीम चेस में 175 रन पर 19 ओवर्स में ऑल आउट हो गई थी
जबकि इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 60 रन का है न्यूजीलैंड की टीम का बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 16 ओवर्स में ऑल आउट हो गई थी जबकि बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर्स में 62 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाकर टारगेट को चेस किया था
Mirpur Dhaka Weather Report
इस मैच में बारिश की संभावना शून्य है और बादल के भी साफ़ रहने की आशंका जताई जा रही है इसलिए मैच के दौरान बारिश के ख़लल डालने की संभावना कम है और यह मैच हमे बिना किसी रुकावट के देखने को मिलेगा
Toss Factor
टॉस फैक्टर की बात करें तो टॉस जीतकर टीम सबसे पहले बोलिंग के लिए जा सकती है कि पिच से दूसरी सेशन में काफ़ी मदद बल्लेबाज़ों की मिलती है है पिछले मैचों में भी टॉस जीतकर कप्तान ने बोलिंग करने का फ़ैसला लिया है और मैच में भी कप्तान टॉस जीतकर बोलिंग करने का निर्णय ले सकता है
Dhaka Stadium Capacity
मीरपुर ढाका स्टेडियम में मैच का आनंद लेने के लिये इस स्टेडियम में 25,000 लोगो के एक साथ बैठ सकते है कि गई है यानी कि पच्चीस हज़ार लोग बांग्लादेश बनाम न्यूज़ीलैंड का दूसरा टेस्ट मैच आसानी से देख सकते हैं
T20 Stats On Dhaka Stadium
Total Matches | 70 |
Matches Won by Batting First | 33 |
Matches Won by Batting Second | 37 |
Average 1st Inns Scores | 139 |
Average 2nd Inns Scores | 121 |
Highest Score | 211/4 |
Lowest Score | 60/10 |
पिछले 70 टी20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 33 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने भी 37 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 139 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 121 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 211/4 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 60/10 रन का है
ODI Stats On Dhaka Stadium
Total Matches | 133 |
Matches Won by Batting First | 59 |
Matches Won by Batting Second | 70 |
Average 1st Inns Scores | 220 |
Average 2nd Inns Scores | 190 |
Highest Score | 370/4 |
Lowest Score | 58/10 |
पिछले 133 वनडे मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 59 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 70 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 220 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 190 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 370/49 रन का बना है जबकि लोवेस्ट स्कोर 58/10 रन का बना है
Test Stats On Dhaka Stadium
Total Matches | 27 |
Matches Won by Batting First | 13 |
Matches Won by Batting Second | 11 |
Average 1st Inns Scores | 327 |
Average 2nd Inns Scores | 307 |
Average 3rd Inns Scores | 237 |
Average 4th Inns Scores | 170 |
Highest Score | 730/6 |
Lowest Score | 87/10 |
पिछले 27 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 13 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 327 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 307 रन है, थर्ड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 237 रन का है और फोर्थ इनिंग्स का एवरेज स्कोर 170 रन का है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 730/6 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 87/10 रन का है
Dubai Cricket Stadium Pitch Report: जानिए किसको रास आयेगी दुबई की पिच?
Conclusion
आशा है आपको मीरपुर ढाका पिच रिपोर्ट (Mirpur Dhaka Stadium Pitch Report in Hindi) की जानकारी जरूर पसंद आई होती, मीरपुर ढाका पिच रिपोर्ट, से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!